सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
उपमंडल में जातीय एवं सामाजिक शोषण के शिकार व्यक्तियों के कल्याण के लिए तहसील कल्याण विभाग निरंतर प्रयासरत हैं। जातीय एवं सामाजिक शोषण के शिकार या पीडि़त व्यक्ति अपनी सहायता के लिए किसी भी वक्त तहसील कल्याण विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकता है और मदद ले सकता है। एसडीएम डॉ. किरण सिंह ने सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में तहसील कल्याण विभाग के अधिकारियों से यह बात कही। उन्होंने बताया कि अब तक नरवाना में जातीय एवं सामाजिक प्रताडऩा से पीडि़त 11 केस प्राप्त हुए हैं, इन सभी 11 लाभ पात्रों को आर्थिक सहायता के रूप में विभाग द्वारा 14 लाख 32 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता के रूप में अदायगी कर दी गई है। प्रत्येक पीडि़त व्यक्ति की आर्थिक सहायता की राशि सीधे उनके खाते में जाती है। इसके अलावा एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वह समाज में हर प्रकार की जातीय व सामाजिक प्रताडऩा एवं शोषण के खिलाफ कमेटी सदस्यों द्वारा जागरूकता की मुहिम चलाएं और पीडि़त व्यक्तियों को विश्वास दिलाया कि वे किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ विभाग की सहायता ले सकते हैं। बैठक में तहसीलदार अजय कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी सन्तरो देवी एवं अन्य कमेटी सदस्य मौजूद रहे।
Scrap aluminium finance Aluminium industrial recycling Metal recovery and recycling