सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – बिना सुरक्षा उपकरणों के चलते सीवर के डिस्पोजल पम्प की सफाई करने उतरे जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित 4 की जान चली गई। इतना बड़े हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन व लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिला प्रशासन के अधिकार व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलने का काम शुरू कर दिया। 2 शवों को बाहर निकाल कर रोहतक़ पीजीआई भेज दिया गया। जबकि 2 शवों को निकालने के लिए प्रशासन अपनी कार्यवाही में जुटा हुआ था। सबसे बड़ी लापरवाही वहां सामने आई कि सफाई करने के लिए बिना सुरक्षा उपकरणों के लिए ये चारों टैंक में उतरे थे। हालांकि अभी प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही है।
अनिल आप्रेटर कैथल, संजय आप्रेटर वासी बिहार, शोरा कोठी रोहतक़ के धर्मेंद्र व रोहतक़ के रहने वाले रणजीत जनस्वास्थ्य विभाग के सीवरेज के डिस्पोजल पम्प की सफाई करने के लिए टैंक में उतरे थे, उसी दौरान जैसे ही वाल को खोला तो गैस की चपेट में आ गए और साथ ही सीवरेज का गन्दा पानी भर गया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही भी सामने आई कि गैस का खतरा होने के बावजूद कोई सुरक्षा उपकरण इनके पास नही थे। कैथल का रहने वाला अनिल जनस्वास्थ्य विभाग का पेरोल कर्मचारी था, जबकि अन्य तीन प्राइवेट ठेकेदार के तहत काम करते थे।
घटना की सूचना पर जहां आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे वही जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। टैंक से संजय व धर्मेंद्र के शव को निकाल लिया गया, लेकिन रणजीत व अनिल के शव को निकाला नही जा सका, जिसके प्रयास जारी हैं। फिलाहला इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नही है।
Aluminium recycling trends Aluminium scrap recycling efficiency Metal waste management solutions
Metal waste processing tools Ferrous material recycling standards adherence Iron waste recovery center
Ferrous material processing equipment, Iron reclamation and utilization solutions, Scrap metal reclaiming