सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- खेतों में खड़ी हजारों एकड़ फसल जलने से उस समय बच गई, जब गांव डूमरखा कलां के बस स्टैंड के पास खेतों में खड़े सफेदों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने फसल को बचाने के चक्कर में अपने स्तर पर झाडिय़ों, मिट्टी आदि से आग बुझाना शुरू कर दिया और किसी ने इसकी सूचना फायर-बिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर वहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद फैल रही आग पर काबू पाया। किसानों ईश्वर, गुड्डू, सत्यवान, संदीप, पवन, दिनेश श्योकंद, उदयवीर और गाबा ने बताया कि जब वो खेतों में फसल काट रहे थे, तो उन्होंने देखा कि सड़क किनारे खड़े सफेदों में आग लग गई है और अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया, तो आग खड़ी गेहूं की फ सल को अपनी चपेट में ले लेगी और उनकी मेहनत बेकार चली जाएगी। उन्होंने बताया कि आग किसी के बीड़ी पीने के बाद माचिस की तीली सूखी घास में फैंकने के बाद लगी होगी। इस पर आसपास के राहगीरों ने किसानों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी कि उन्होंने जान की परवाह किये बिना फसल को बचा लिया।
Scrap metal inspection Ferrous waste export Iron scrap reclaimer
Ferrous metal sourcing, Iron scrapyard, Scrap metal purchasing
Aluminium scrap purification Scrap aluminum market analysis Metal scrap retrieval