सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
यह भूल जाइए कि ताली, शंख या वाइब्रेशन से कोरोना मर गया। पर याद रखें कि असल जिम्मेदारी तो अब शुरू होती हैं। घर से ना निकलने की, हाथों को लगातार धोने की, सफाई रखने की, लक्षण दिखने पर डॉक्टर से परामर्श लेने की, लक्षण ना छुपाने की तथा सोशल डिस्टेंस रखने की। यह सुझाव प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष विद्या रानी दनौदा ने जारी एक बयान में दिए। विद्या रानी ने कहा कि यह समय राजनीति से ऊपर उठकर हमें कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होकर लडऩे का है। उन्होंने कहा कि जनता कफ्र्यू सिर्फ आपको आने वाली आफत के लिए तैयार करना था, लेकिन वायरस अभी भी मौजूद हैं और सच मानो तो लड़ाई अभी शुरू हुई है। सबसे पहले व्हाट्सएप पर झूठा ज्ञान फैलाना बन्द करे, अफवाहें ना फैलाएं और अपने आपको और परिवार को घर में सलामत रखें। सौ बात की एक बात जान है तो जहान है।
Aluminium waste management Scrap aluminum refining Metal waste traceability