सत्यखबर असंध ( रोहताश मोहन ) – कर्ण स्टेडियम में जिला स्तरीय महाकुंभ में जिमनास्टिक प्रतियोगिता में आदर्श विद्यालय के खिलाड़ी गुरजीत सिंह ने पैरलर बार और रोमन रिंग में दो स्वर्ण पदक हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया। खिलाड़ी ने ऑल राउंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 3 से 5 अक्तूबर तक पंचकुला में आयोजित अंर्तराज्य महिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में 4 से 14 वर्ष आयु वर्ग में पांच खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
फ्लोर इवेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी देव्यांशी राणा ने 9.60, पलक ने 8.20, वंशिका ने 8.0, स्नेहा ने 7.50 और अर्चिता ने 7.20 अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया। स्कूल प्रबंधक रिछपाल राणा व जिम्नाटिस्क कोच पुष्पेंद्र ने खिलाडिय़ों को बधाई देते उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से भविष्य में भी इसी तरह प्रदर्शन करते हुए आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी विद्यार्थियों को उन्नति के मार्ग अग्रसर करने के लिए बहुत जरूरी है। विद्यालय प्रबंधक राणा ने बताया कि खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि वह राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर
अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।
Scrap metal processing facility Ferrous material environmental sustainability Scrap iron management
Ferrous material employee retention, Iron recycle center, Scrap metal restoration
Aluminium scrap trading Aluminum waste reduction Metal reprocessing center