सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- आगामी 22 सितम्बर को एलआईसी रोड़ स्थित जाट धर्मशाला में जिलास्तरीय अल्पसंख्यक सम्मेलन किया जा रहा है। सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पहुंचने के लिए ग्रामीणों को न्यौता दिया जा रहा है। अल्पसंख्यक के जिला चेयरमैन रमनदीप रसीदां ने बताया कि जाट धर्मशाला में आयोजित जिलास्तरीय अल्पसंख्यक सम्मेलन में मुख्यातिथि के तौर पर डॉ. अशोक तंवर शिरकत करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता जयपाल लाली करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर भाजपा की समाज में जात-पात के नाम पर जहर फैलाने की राजनीति की पोल खोलेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अनेकों गांवों के दौरे किये जा रहे हैं। इस अवसर पर सुरेश सोनी, सुनील नैन, गगनदीप सैंथली, राजेन्द्र, प्रवीण गुरूसर, चांदीराम नैन, प्रेम लौन, सूबे सिंह बाल्मीकि आदि मौजूद थे।
Scrap metal reduction Ferrous material waste baling and compaction Iron scrap repurposing center
Ferrous scrap dealers, Iron reclaiming operations, Metal scrap inventory management
Aluminium waste treatment Aluminium scrap material testing Metal recovery and repurposing solutions
purchase lasuna generic – diarex sale himcolin medication