सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – पंचायत एवं कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में जनसमस्याएं सुनने के दौरान शिकायतकर्ताओं से सीधे फोन करके समाधान के बारे में पूछा। कहा कि अधिकारियों पर इतना विश्वास नहीं, समाधान के लिए वैसे ही सहमती पत्र लाकर दिखा देते हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी स्पष्ट रूप से कहा कि जनसमस्याओं को निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें। कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बृस्पतिवार को दादरी के लघु सचिवालय सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग के दौरान जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान डीसी एमके आहुजा, एसपी स्मिति चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। समिति की मीटिंग में 15 परिवारवाद रखे गए। जिनका कृषि मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को समाधान बारे दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने उच्च अधिकारियों को भी फोन करके समाधान बारे कहा। इस दौरान उनके समक्ष क्रशरों से उठती धूल, पेयजल, नहरी पानी, बिजली व अन्य शिकायतें भी आई। जिनके समाधान के लिए मंत्री ने शिकायतकर्ताओं को संतुष्ट किया। बाक्स:-
भाजपा नेताओं की शिकायतों का नहीं हुआ समाधान, रोना रोया
जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग के दौरान नगर परिषद के चेयरमैन, नगर पार्षदों सहित भाजपा संगठन के जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने अपना रोना रोया। उनका कहना था कि कोई अधिकारी उनकी नहीं सुनता। इतना ही नहीं बल्कि उनकी पर्सनल शिकायतें भी काफी समय से लटकी पड़ी हैं। भाजपा नेताओं ने अधिकारियों पर लापरवाही के भी आरोप लगाए।
कर्मचारियों की कमी, मॉडल जिला नहीं बना पाए
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिलहाल दादरी जिला ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में कर्मचारियों की कमी है। ऐसे में वे नवगठित जिला चरखी दादरी को मॉडल नहीं बना पाए। हालांकि प्रदेश सरकार स्थाई भर्ती कर रही है। समय अनुसार पदों पर नियुक्ति हो जाएगी। जिसके आधार पर जिले को मॉडल बनाने की परिप्लान की जाएगी।
Aluminium scrap forward integration Aluminium scrap value recovery Metal waste collection
buy lasuna pills – buy himcolin online purchase himcolin generic
And the answer is a resounding yes generic priligy online C C, Live imaging of Flk1 eGFP yolk sac vasculature
81 CHF may develop acutely from perforation of a native or bioprosthetic valve leaflet, rupture of infected mitral chordae, valve obstruction from bulky vegetations, or sudden intracardiac shunts from fistulous tracts or prosthetic dehiscence buy priligy tablets