सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – गणेश मंदिर मे ब्राह्मण समाज के लोगों की एक बैठक का आयोजन जिला पार्षद प्रतिनिधि सुनील कौशिक की अध्यक्षता में किया गया। बैठक मे करनाल की पुरानी सब्जी मंडी 9 दिसंबर को ब्राह्मण सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। जिला पार्षद प्रतिनिधि सुनील कौशिक ने कहा कि सम्मेलन मे मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तवर शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण शर्मा बसताड़ा करेगे।
कृष्ण शर्मा ने न्यौता देते हुए कहा कि सम्मेलन मे बढ चढ कर भाग लेकर अपनी एकता का परिचय दे। युवा कांग्रेस नेता सुनील कौशिक ने कहा कि ब्राह्मण सम्मेलन मे असंध हल्के से हजारों की संख्या मे लोग भाग लेगे। समाज के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा फफडाना ने कहा कि सम्मेलन को लेकर समाज के लोगों भारी उत्साह व जोश है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन मे समाज के लोग भारी संख्या मे भाग लेगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामफल शर्मा ,महाबीर कौशिक ,रविदत्त कौशिक ,जयभगवान शर्मा ,विनोद कोशिश ,राकेश शर्मा ,मोनू रावण ,नरेश शर्मा ,दिनेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
Aluminium fabrication recycling Aluminium turning scrap recycling Metal scrap treatment