सत्यखबर,गुरूग्राम, मुकेश कुमार
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के प्रति जिलावासियों को जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त अमित खत्री के मार्गदर्शन में विभाग का जागरूकता वाहन गांव-गांव व शहरों के सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए क्या करें व क्या न करें की उपयोगी जानकारी दे रहा है।
उपायुक्त अमित खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के प्रचार अमले द्वारा जागरूकता वाहन का प्रयोग करते हुए जिला के विभिन्न गांवों, झुग्गियों व शहरी क्षेत्रों में जाकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता वाहन से लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व स्वयं के साथ-साथ अपने आस-पास को भी स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया जा रहा है। जागरूकता वाहन के माध्यम से बताया जा रहा है कि नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गुरूग्राम जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। कार्य में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा घर घर से कचरा इकट्ठा करने के लिए लगाए गए 115 वाहनों का भी प्रयोग किया जा रहा है। इन वाहनों पर भी ऑडियो चलाई जा रही है जिसमें लोगों को बचाव उपायों के तहत सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है। हरियाणा सरकार की ओर से गुरूग्राम सहित प्रदेश के सभी जिलो में लॉकडाऊन के आदेश 31 मार्च, 2020 तक जारी किए गए हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने घर पर ही रहकर खुद सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग दें। लोकडाऊन के दौरान केवल दवा की दुकानों और आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए ही प्रतिष्ठान खुले रखे गए हैं जबकि सभी अन्य प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद हैं। सरकार द्वारा रेल व बस सेवाएं भी इस दौरान बंद कर दी गई हैं।
ये भी देखे
Aluminium recovery processes Aluminium scrap import/export regulations Metal reuse operations
Metal reclaiming and repurposing Ferrous scrap resource conservation Iron scrap handling
Ferrous material export, Iron waste, Metal recuperation services