सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र महेश ने विज्ञान संकाय में 478 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य रघुभूषण गुप्ता ने बताया कि छात्र महेश गरीब परिवार से संबंध रखता है और उसके पिताजी आर्य समाज में है। उन्होंंने बताया कि महेश घर पर 6 से 7 घंटे पढ़ाई करता था तथा परीक्षा के दौरान वह पूरी रात पढ़ता था। जिसके फलस्वरूप आज वह इस मुकाम को हासिल कर पाया है। महेश ने बताया कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनकर देशसेवा करना चाहता है। प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने कहा कि छात्रों को महेश जैसे विद्यार्थियों से शिक्षा लेकर यह सोचना चाहिए कि विकट परिस्थितियों में भी किस प्रकार मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्राचार्य ने महेश, अभिभावकों व प्राध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। छात्र महेश की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान अनिल आर्य, विवेक आर्य, आमोद कुमार, इंद्रजीत आर्य, नरेश चंद्र, विजय कुमार व अश्विनी आर्य ने बधाई दी।
Aluminium product recycling Aluminum scrap assessment Scrap metal reclaiming facility