सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा )बसपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र राणा ने कहा कि 3 जनवरी को जन अधिकार यात्रा असंध विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो मे प्रवेश करेगी और कार्यकर्ताओं ने पूरा मन बना लिया है कि वो गठबंधन के साथ रहेगें । उपरोक्त विचार बसपा नरेन्द्र राणा ने दरबारा कालोनी बसपा कार्यालय मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे । राणा ने कहा कि बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती व इनेलो नेता अभय चौटाला जन अधिकार यात्रा के माध्यम से लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे मे अवगत करवाएंगे । बसपा नेता ने कहा जींद उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं मे उत्साह है और उपचुनाव मे गठबंधन जीत दर्ज करेगा । बसपा नेता ने रामफल रोहिल्ला के पुलिस विभाग से ए एस आई रिटायर्ड होने पर उनका शाल ओडाकर स्वागत किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता गठबंधन के साथ है और आगामी विधानसभा चुनावो मे प्रदेश मे गठबंधन की सरकार बनेगी । बसपा नेता कहा कि भाजपा की गलत नीतियों से जनता तंग आ चुकी है और गठबंधन के साथ जुड रही है । उन्होंने कहा कि चुनावो से पहले किए गए किसी भी वायदे को भाजपा ने पूरा नहीं किया जिस कारण जनता मे सरकार के खिलाफ रोष है । बसपा नेता ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग भाजपा से दुखी व परेशान है । इस अवसर पर सुखबीर राणा उपलाना, रणधीर राणा ,कुलदीप राणा सालवन ,रामफल रोहिल्ला ,विक्रम बाल सहित अन्य मौजूद रहे ।
Aluminium scrap estate Scrap aluminium warehousing Metal reclaiming yard center services
Aluminium scrap sorting Aluminium scrap sourcing Scrap metal recycling center