सत्यखबर, जींद , देव सैनी
सामाजिकता का पाठ पढ़ाने वाली ग्राम पंचायतें भी अब कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं…कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जींद जिले के अधिकतर गांवों में ठीकरी पहरा भी शुरू कर दिया गया है…ताकि गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर निगरानी रखी जा सके…ग्राम पंचायतें प्रशासन के निर्देशन में सक्रियता से काम कर रही हैं…इसी कड़ी में जींद के गांव बिरौली में सभी रास्तों को बंद किया गया है…और आपातकाल की स्थिति में आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है…
दरअसल कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए अब ग्रामीण युवा और ग्राम पंचायतों के सदस्य औऱ सरपंच पूरी तरह से सजग होकर सामने आ गए हैं…जिसके चलते गांव बिरौली की पंचायत और युवा मास्क, लाठी और टॉर्च की रोशनी के साथ गांव के आने जाने वाले सभी रास्तों पर ठिकरी पहरे पर बैठ गए हैं…और इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में आने नहीं दिया जा रहा…इस दौरान गांव के युवा मंडल के प्रधान महावीर शर्मा ने दिन रात गांव की सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे युवाओं और पंचाय का धन्यावाद किया..और साथ ही अन्य लोगों से संकट की इस घड़ी में सहयोग देने की अपील की…
वहीं संकट की इस घड़ी में गांव का एक दिव्यांग युवक रविंद्र पुनियां पूरे गांव के लिए मिसाल बना हुआ है…जो अपने गांव को इस महामारी से बचाने के लिए पैर से अपंग होते हुए भी एक लाठी के सहारे कोरोना को मात दे रहा है…कहते हैं कि इंसान के अन्दर कुछ कर गुजरने का हौंसला और दृढ संकल्प होना चाहिए फिर उसे कोई भी पराजित नही कर सकता है उसके बाद इंसान की राहों में कितनी भी मुश्किल आ जाये वो अपनी मंजिल को पूरा कर ही लेते है…कुछ ऐसा ही संदेश रविंद्र पुनियां लोगों को दे रहे हैं….
बहराल अपने गांव को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पंचायत औऱ युवाओं की ये पहल काफी सराहनीय है…जो गांव के साथ साथ अपने देश को भी इस वैश्विक महामारी से बचाने के लिए महत्पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं…साथ ही रविंद्र पुनियां जैसे युवकों से सबक लेते हुए गांव के अन्य लोगों को भी इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर कोरोना से लड़ाई लड़ने में सहयोग दना चाहिए…वहीं सत्य खबर भी दिव्यांग होते हुए ठिकरी पहरा देकर कोरोना वायरस को मात देने में लगे रविंद्र पुनियां को सलाम करता है…
https://www.facebook.com/safidonkhabar/videos/683750415773898/
Aluminium construction materials scrap recycling Aluminium scrap material handling Metal scrap retrieval