जींद सत्य खबर (कुसुम गोयत) :- सामाजिकता का पाठ पढ़ाने वाली ग्राम पंचायतें भी अब कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं…कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जींद जिले के अधिकतर गांवों में ठीकरी पहरा भी शुरू कर दिया गया है…ताकि गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर निगरानी रखी जा सके…ग्राम पंचायतें प्रशासन के निर्देशन में सक्रियता से काम कर रही हैं…इसी कड़ी में जींद के गांव झांझ खुर्द में सभी रास्तों को बंद किया गया है…और आपातकाल की स्थिति में आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है…
बैरागी समाज के प्रधान मनमोहन सिंह ने बताया कि गांव में आने जाने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जाता है…और बाहरी व्यक्ति के आने पर पूछताछ की जाती है….और जब वो गांव के सी व्यक्ति से मिलने की कहता है तो उस व्यक्ति को गांव के बाहर बुला लिया जाता है…साथ ही उन्होंने बताया कि गांव को अब तक सैनिटाइज करवाया जा चुका है…
फिलहाल पंचायत ने गांव के मैन गेट को पूरी तरह से सील किया हुआ है…और बाकी के रास्तों पर नाके लगाए गए हैं…आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है….जिसके चलते अपने गांव को कोरोना वायरस से बचाने के लिए ग्रामीणों की ये पहल काबीले तरीफ है….
Aluminium alloy recycling Aluminium scrap alloy innovation Scrap metal repurposing technologies