कोरोना पॉजिटिव के पुरे परिवार को किया गया आइसोलेट
निडानी गांव को कंटेनमैंट प्लान के तहत कंटेनमैंट जोन किया घोषित
3 किलोमीटर तक की परीधि में आने-जाने पर रहेगी पूर्णतया पाबंदी
सत्यखबर, जींद: उपायुक्त डा. आदित्य दहिया ने बताया कि जींद में कोरोना वायरस का पहला पोजिटिव केस आया है। यह कोरोना पोजिटीव व्यक्ति (27) जिला जींद के गांव निडानी का रहने वाला है। डीसी ने बताया कि यह व्यक्ति 13 फरवरी को उतराखंड गया था और वहां पर 40 दिन रूका था तथा 16 मार्च को उत्तराखंड से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। इसके बाद यह व्यक्ति 16 से 18 मार्च दिल्ली में तब्लीकी जमात में रहा। तत्पश्चात यह व्यक्ति 18 मार्च को सुबह साढे 7 बजे दिल्ली से एक्सपे्रस ट्रेन द्वारा पानीपत पहुंचा और फिर पानीपत से रात को साढे 8 बजे चलने वाली ट्रेन से रवाना हुआ और रात्री साढे 10 बजे जींद स्टेशन पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि जींद स्टेशन पर पहुंचने के पश्चात उक्त व्यक्ति मोटरसाईकिल द्वारा अपने गांव निडानी मेें पहुंचा। उपायुक्त ने बताया कि 18 मार्च को इस व्यक्ति को कोरेनटाईन किया गया। इसके बाद से यह व्यक्ति आईसोलेशन वार्ड में दाखिल है। इस व्यक्ति को ना तो बुखार है और ना ही किसी प्रकार की कोई बीमारी है। उन्होंने बताया कि निडानी गांव को कंटेनमैंट प्लान के तहत कंटेनमैंट जोन घोषित किया है तथा गांव के 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है। इसके तहत गांव के तीन किलोमीटर की परिधि में आने जाने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। गांव में आवश्यक खाद्य सामग्री व वस्तुएं प्रशासन द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि उक्त आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने 18 मार्च को पानीपत से रात्री साढे 10 बजे जींद आने वाली ट्रेन से यात्रा की या उन्हें किसी प्रकार का बुखार, खांसी व जुकाम था, ऐसे व्यक्ति तुरन्त जींद के सामान्य अस्पताल में सम्ंपर्क कर अपनी जांच करवा सकते है।
Scrap aluminium market forecast Aluminium scrap reclamation efficiency Metal reclamation and recovery facility