सत्यखबर,जींद,रोहताश भोला
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की…इसमें ज़रूरी सेवाओं के अलावा सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं…कारोबार थम गया है, दुकानें बंद हैं, आवाजाही पर रोक है….पहले से मुश्किलें झेल रहे किसान के लिए कोरोना वायरस का हमला एक बड़ी मुसीबत लेकर आया है…जिसकी वजह से अन्य फसलों के अलावा फूलो की खेती भी बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है…
बता दें कि हरियाणा में लोक डाऊन के चलते जींद के किसानों की फूलों की खेती पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है….मंदिर बंद होने से लोगों ने पूजा अर्जना बंद कर दी हैं..वहीं इस कोरोना का वजह से शादियों का दौर भी थम गया है….बस लोग कोरोना से जैसी गंभीर बीमारी से लडने के बचाव कर रहे है…जिसकी वजह से फूलों की खेती करने वाले किसानों के हालात ये है कि किसानों को फूल रोड पर फैंकने पड़ रहे हैं
बरहाल सरकार ने गेंहू, सरसों वाले किसानों को राहत दी है…लेकिन फूलों की खेती करने वाले किसानों का क्या….सरकार को दोबारा हर वर्ग के किसानों के बारे में सोचना पड़ेगा..ताकि जो किसान फल-फूल की खेती किए हैं…उनको लॉक डाउन की वजह से नुकसान ना हो …
https://www.youtube.com/watch?v=hjkkDXXIEqs
Aluminium scrap quality management Aluminium scrap customer engagement Metal recycling and reusing solutions
Aluminium scrap eco-consciousness Aluminium recycling byproducts Metal reclamation and reprocessing solutions