सत्यखबर, जींद
हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87 तक पहुंच गई… वहीं एक और नया मामला सामने आया है…. बता दे की जींद में करोना का एक पॉजिटिव मिला है..जो कि निडानी गांव का रहने वाला है बताया जा रहा है कि करोना पॉजिटिव व्यक्ति का संबंध तबलीगी जमात से है फिलहाल प्रशासन के द्वारा जांच की जा रही है कि कितने दूसरे लोग इनके संपर्क में आए हैं
उपायुक्त जींद ने दी पूरी जानकारी
वही जींद उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया ने बताया कि जींद के निदानी गांव से एक व्यक्ति है जिसका करोना POSITIVE पाया गया है और यह 16 से 18 मार्च तक तबलीगी जमात में गए थे.. और यह फिर दिल्ली से पानीपत और पानीपत से जींद ट्रेन में आए हैं.. और फिर से मोटरसाइकिल पर बैठकर निडानी गांव में गए हैं …फिलहाल आइसोलेसन में भर्ती करवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और उनके परिवार के लोगों को भी कोरनटाइन के लिए भेजा गया है
https://www.youtube.com/watch?v=uNYHNRcdC4I&t=65s
Aluminium scrap document control Scrap aluminium cutting Scrap metal pricing strategies
Industrial scrap metal pricing Ferrous scrap recycling awareness Iron recycling and reclaiming center
Ferrous materials procurement, Iron waste recovery and reprocessing, Metal recycling procurement