सत्यखबर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) – जन समस्याओं को लेकर जननायक जनता पार्टी अर्बन इस्टेट स्थित पार्टी कार्यालय से लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को महामहिम राज्यपाल व प्रदेश के सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी बांगड़ ने किया। जजपा द्वारा जन समस्याओं को लेकर किए गए इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भारी संख्या मौजूद रही।
ज्ञापन के माध्यम से डॉ. केसी बांगड़ ने बताया कि आज हरियाणा प्रदेश अपने इतिहास के सबसे बूरे दौर से गुजर रहा है। सरकार और प्रशासन के ढीले रवैये और काम नहीं करने की नीयत के कारण प्रदेश का आम जन मुलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी इस ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के ज्वलनशील मुद्दों से अवगत करवाकर इनके समाधान की मांग करती है ताकि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय ना हो सके।
डॉ. बांगड़ ने जींद की स्थानीय जन समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि आज जींद के साथ भाजपा सरकार ने विकास के मामले में पूरा भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि यहां सड़कों का इतना बुरा हाल है कि कोई इन सड़कों पर सफर नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में गलियां टूटी-फूटी हुई है और जींद के सेक्टरों में भी गलियों का इतना बुरा हाल है कि आम जन का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में टूटी सड़कों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था तो बिगड़ ही रही है, साथ में रोजाना हादसे भी हो रहे है लेकिन सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है।
डॉ. बांगड़ ने कहा कि सरकार के ढीले और लापरवाह रवैये के कारण टूटी-फूटी सड़कों की समस्या के साथ-साथ पिछले आठ सालों से रोहतक-जींद-नरवाना फोरलेन बनने का प्रोजेक्ट भी अधूरा लटका हुआ है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग कि की इस फोरलेन प्रोजेक्ट को बिना आनाकानी किए हुए जल्द पूरा करवाया जाए ताकि जिले वासियों को इसका फायदा मिले।
साथ ही उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या लगातर बढ़ रही है। इन युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश सरकार कोई काम नहीं कर रही। सरकार को चाहिए कि प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करवाए जाएं या फिर प्रदेश में लगे उद्योगों में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 75 प्रतिशत प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाया जाए।
डॉ. बांगड़ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। इस पर सरकार को गंभीर मंथन करना चाहिए ताकि प्रदेशवासी भयपूर्ण माहौल से बाहर निकल सके। प्रदेश की कानून व्यवस्था की ऐसी स्थिति है कि हर रोज हत्या, बलात्कार, चैन स्नैचिंग, अपहरण, गैंगवार की अपराधिक घटनाओं को बदमाश खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में एक डॉक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऐसे में जब सीएम सिटी भी सुरक्षित नहीं तो अन्य जिलों में कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा।
इन जनसमस्याओं के अलावा जेजेपी ने किसानों की दुर्दशा, बिजली, पानी की समस्या, बरसात के समय भी सीवरेज की पंगु व्यवस्था से लोग परेशान, शिक्षा-स्वास्थ्य सेवा की बदहाली बेहाल, बढ़ रही महंगाई समेत कई जनसमस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व विधायक सूरजभान काजल, पूर्व विधायक रामकुमार कटवाल व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दयानंद कुंडू समेत जिले के तमाम पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Scrap metal pricing strategies Ferrous scrap grading Iron reclamation and utilization solutions
Ferrous scrap recovery services, Iron disposal facility, Metal reclamation and utilization
Aluminium scrap value maximization Scrap aluminium insurance Metal recycling
Metal recovery and reclaiming center Ferrous material recycling and reclamation Iron repurposing facility
Ferrous material emergency preparedness, Iron waste repurposing centers, Metal waste disposal facility
Environmental compliance in metal recycling Ferrous metal reusing Scrap iron reutilization
Ferrous material CSR strategies, Iron scrap utilization and recycling, Metal waste reclamation yard