सत्यखबर, जींद
जिले में मुस्लिम समाज के एक पूरे परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया गया. आरोप है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दीये जलाने के दौरान लाइटें बंद नहीं रखने पर हमला बोला गया. इस घटना में 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. खून से लथपथ चारों को घायल जींद के सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है. घटना जींद के गांव ढाठरथ की है.
बता दे की पुलिस का कहना है की इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ शिकायत आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित पक्ष का कहना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहीम के तहत वे रात को अपने घर पर दिए जला रहे थे, तो घर की एक लाइट जली हुई थी. पड़ोसियों ने रात को उन पर जातिगत कटाक्ष करते हुए कहा की ये लाइट क्यों खुली हैं और आज सुबह तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया.
https://www.youtube.com/watch?v=ONE3THLsmns
Aluminium scrap repurification Aluminium anodizing scrap recycling
Metal processing services Ferrous material recovery systems Iron waste redistribution
Ferrous material recycling predictions, Iron reclamation solutions, Metal repurposing