सत्य खबर सफीदों
स्वास्थ्य विभाग जींद द्वारा जारी न्यूज़ बुलेटिन के आने के बाद जींद जिले में राहत की खबर भी आई है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज कोरोना सैंपल की 16 रिपोर्ट आई है जो कि सभी कोरोना न एक्टिव आई हैं। इनमें से 15 रिपोर्ट गांव निदानी की है तथा एक रिपोर्ट हाट गांव की है। ज्ञात रहे कि निदानी गांव में 1 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव से 15 ब्लड सैंपल कलेक्ट किए गए थे वही हॉट गांव में एक ट्रक ड्राइवर का भी ब्लड सैंपल लिया गया था। जिनकी आज रिपोर्ट आई है और यह रिपोर्ट कहीं ना कहीं आप सबके लिए राहत वाली है।
Aluminium scrap technology advancements Aluminium recovery value chain Metal waste sales
Metal reuse Ferrous scrap management Iron waste salvage
Ferrous material recycling safety measures, Iron scrap recollectors, Metal recycling and salvage