सत्य खबर जींद (रोहताश भोला) :-
हरियाणा के जींद में कोराना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तीन क्वारंटाइन सेंटर बना दिए हैं… इसमें दो सेंटर जींद और एक नरवाना में बनाया गया है…डीसी डॉ. आदित्य दहिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के बाहर स्थित जाइट स्कूल और गांव कंडेला के पास बने गंगापुत्र अस्पताल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है जबकि नरवाना में सिंगला धर्मशाला में सेंटर बनाया है..इन सेंटरों में विदेश से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक ठहराया जाएगा
सिविल सर्जन डॉ. जयभगवान जाटान ने कहा कि जिले में विदेश से अब तक 57 लोग पहुंचे है। इसमें से 56 लोगों को विभाग की टीम ने ट्रस कर लिया, लेकिन एक व्यक्ति अभी शेष है…इनमें किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं मिला है…उनकी टीम कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों में लगा हुआ है
अस्पताल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज और परिजन पहुंचने के कारण संक्रमण फैलने का डर बना रहता है….इसी को देखते हुए नागरिक अस्पताल के एमएस डॉ. गोपाल गोयल की देखरेख में पूरे अस्पताल में एक प्रतिशत सोडियम हाइपो क्लोराइट दवाई का स्प्रे करवाया गया…डीसी ने बैठक में आदेश दिए कि जिले के प्रत्येक विभाग में एक प्रतिशत सोडियम हाइपो क्लोराइट दवाई का स्प्रे करवाया जाए
Scrap aluminium recovery technology Scrap aluminium reclaiming Scrap metal export procedures