सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- हरियाणा गर्व. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन ब्रांच नरवाना कार्यकारिणी की बैठक शहीद भगत सिंह अध्ययन केन्द्र में हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य कमेटी के सदस्य व ब्रांच प्रधान राजेन्द्र शर्मा ने की तथा संचालन सहसचिव सतपाल सिंह ने किया। राजेन्द्र शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों व कर्मचारी नेताओं के मध्य मांगों संबंधी समाधान कई बार हो चुका है, लेकिन सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगें दो वर्ष की सेवा पूरी कर चुके सभी प्रकार के पार्ट-टाईम व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देने, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार जनवरी 2016 से भत्तों में बढ़ौतरी करने, कर्मचारियों को पुरानी पैंशन स्कीम के दायरे में लाने, टीएमसी के तहत लगे हुए कच्चे कर्मचारियों को कर्मचारी का दर्जा दिया जाना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि इन्हीं मांगों के समाधान के लिए सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर आगामी 29 अप्रैल को जीन्द के हुड्डा ग्राउंड में ललकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी पहुंचेंगे। इस अवसर पर विनोद मलिक, दीपक, कुलदीप नैन, अश्वनी शर्मा, ईश्वर दत्त, आजाद ढाकल, बलवंत, शमशेर पांचाल, सतपाल, सुनील नैन आदि ने भी संबोधित किया।
Scrap aluminium recovery methods Aluminium scrap utilization techniques Metal waste repackaging