गांव लिजवाना खुर्द में करंट लगने से मजदूर की मौत
हादसे के वक्त पराली की ट्रॉली में बैठा हुआ था मृतक
पढाई के साथ-साथ घर चलाने के लिए करता था मजदूरी
सत्यखबर जुलाना (जयबीर सिंह) – हरियाणा में जुलाना के गांव लिजवाना खुर्द में एक मजदूर बिजली के करंट की चपेट में आने से बूरी तरह से झूलस गया…जिसको आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया…जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया…
जानकारी के मुताबिक जुलाना के वार्ड-9 में रहने वाला 20 वर्षीय विक्रम अपने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई के साथ साथ मजदूरी का काम भी करता था…वो गांव लिजवाना खुर्द में पराली भरने के लिए ट्रॉली में बैठकर गया था…बताया जा रहा है कि गांव लिजवाना खुर्द में बिजली की तार नीचे होने के कारण विक्रम का हाथ बिजली की तार को छू गया था…जिससे वो बुरी तरह से झूलस गया था….घायल हालत में विक्रम को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया…यहां पर चिकित्सकों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया…और विक्रम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया
लोगों के मुताबिक विक्रम अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था और जिसके चलते लोगों ने सरकार से मृतक के परिवार की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है
Aluminum scrap recycling regulations Scrap aluminium innovation Metal waste reclaiming yard