सत्यखबर, जुलाना, जयबीर सिंह
जुलाना में एक युवक ने फ्री में भोजन देने की की पहल फेसबुक वह व्हाट्सएप पर किया अपना नंबर जारी जुलाना जुलाना में युवक द्वारा एक अनोखी पहल की गई है पूरे देश में लोग आउट किया गया है और सब कुछ बंद किया जा रहा है जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैऐसे में जुलाना में एक युवक जो अपना भोजनालय चलाता है उसने लॉगआउट के चलते अपना भोजनालय तो बंद कर दिया है लेकिन जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें और जरूरतमंद लोगों को उनके द्वारा ही फ्री में भोजन की पैकिंग डिलीवरी कर रहा है
जब इस बारे में युवक से बात की गई तो उसका कहना था कि इस महामारी के दौर में मैं भारत सरकार और और देश हित में सेवा करना चाहता हूं सेवा जरूरी नहीं कि बॉर्डर पर जाकर की जाए जबकि हम अपने शहर में रहकर भी लोगों की सेवा कर सकते हैं ऐसे में मेरा भोजनालय है जिसके माध्यम से मैं ऐसे बेसहारा लोगों को जो भोजन के लिए भटक रहे हैं मात्र एक फोन पर ही उनको भोजन पहुंचाने का कार्य करूंगा इसके लिए कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाएगा और भोजन भी फ्री में दिया जाएगा मैं चाहता हूं कि पूरे देश के लोग इस महामारी में अपना योगदान दें और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार कार्य करें और इसे सफल बनाने में अपना सहयोग दें
ये भी देखे
Aluminum scrap market Aluminum recyclers Metal scraps reprocessing