सत्य खबर जुलाना (जयबीर सिन्धु) :- प्रदेश भर में रबी की महत्वपुर्ण गेंहु की फसल लगभग पककर तैयार हो गई जबकि अनेक स्थानों पर इसकी कटाई भी आंरभ हो गई हरियाणा के जुलाना में भी गेंहु की फसल की कटाई आरंभ हो गई है। विश्व भर में कोरोना के प्रकोप से जहां अब कोई भी अछुता नही रहा है इसलिए जिला में किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप दुरी बनाकर फसल की कटाई बहुत ही सावधानी से कर रहे हैं ताकि कोरोना के प्रकोप से बचाव रखा जा सके।
किसानों ने बातचित करते हुए बताया कि वें कोरोना से बचाव के लिए दुरी बनाकर गेंहु की कटाई कर रहे हैं ताकि कोरोना से बचाव किया जा सकें उन्होने कहा कि वें प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशों का बखुबी पालन कर रहें हैं
https://www.facebook.com/safidonkhabar/videos/893320831127646/
Aluminium scrap stakeholder engagement Aluminium scrap industry standards Metal waste baling services