सत्यखबर जुलाना (जयबीर सिन्धु) – भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों के लॉक आउट के आदेश के बाद पूरे देश में लॉकआउट लागू हो गया है जो क्रोना जैसी महामारी से बचने के लिए किया गया ह ।लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।ओर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा भी लोगों से आग्रह किया गया है कि वह आगामी 21 दिनों तक घरों से बाहर ना निकले और इस महामारी को दूर करने में सभी सहयोग दें। इस प्रकार के जागरूक प्रचार में प्रचार में जुलाना के एक साधारण परिवार में जन्मे युवक ने मुफ्त में लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी आवाज में रिकार्डिंग और लाउडस्पीकर सेट देने का निर्णय लिया है ताकि लोगों को घर-घर जाकर समझाया जा सके कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले प्रचार के लिए इस युवक द्वारा करीब 2 दर्जन लाउडस्पीकर मुफ्त में उप्लब्ध कर लोगो को जागरूक करने के लिए दिए ह।
जुलाना में माननीय प्रधानमंत्री की घोषणा लागू कराने के लिए जहां प्रशासन अपना पूरा जोर लगा रहा है वही जुलाना के मीडिया साथियों ने भी देश हित में अपने कार्य के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं लाउडस्पीकर उठाए और शहर में जाकर लोगों को अपने घरों के में रहने के लिए प्रेरित किया जुलाना मीडिया के कई साथी अपनी गाड़ी ओर मोटरसाइकिल पर या पैदल लाउडस्पीकर लेकर शहर में लोगों को जागृत करते दिखे।
Copper scrap customer service Recycled copper supply chain Scrap metal recycling and reclaiming
Copper cable sellers, Metal waste branding, Environmental benefits of Copper scrap recycling
Aluminium recycling waste-to-energy Aluminium scrap testing procedures Metal assessment services