सत्यख़बर, जुलाना (जयबीर सन्धु)
जुलाना के गांव फतेहगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम एक ही परिवार के तीन संदिग्धों को जांच के लिए अपने साथ जींद लेकर गई है। संदिग्धों में पति – पत्नी और एक बेटा है। बताया जा रहा है कि तीनों 2 दिन पहले दिल्ली से वापस लौटे हैं।मिली जानकारी के अनुसार गांव के लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी थी कि गांव का संजय मिरासी दिल्ली से वापस लौटा है ऐसे में प्रशासन ने संजय उसकी पत्नी और उसके बेटे की स्वास्थ्य जांच के लिए उन्हें जींद के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
Scrap aluminium workforce training Scrap aluminium material repurposing Metal recycling infrastructure