Haryana
जूडो प्रतियोगिता में छात्रा पिंकी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गत दिनों खेल विभाग के तत्वाधान में करनाल में खेल महाकुंभ के अंतर्गत जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या मंजू मित्तल ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पिंकी पुत्री सज्जन कुमार ने 52 […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गत दिनों खेल विभाग के तत्वाधान में करनाल में खेल महाकुंभ के अंतर्गत जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या मंजू मित्तल ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पिंकी पुत्री सज्जन कुमार ने 52 किलोभार वर्ग में भाग लेते हुए सभी विरोधियों को मात देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि छात्रा खिलाड़ी का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल की बेटियां शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। जो कि विद्यालय के बड़े गौरव की बात है। खिलाड़ी पिंकी ने इस प्रतियोगिता का श्रेय कोच सुनील कुमार को दिया और कहा कि उनके मार्गदर्शन में वो ये मुकाम हासिल कर सकीं। इस उपलब्धि पर प्रधान सुरेश सिंघल, राजकुमार गोयल, जियालाल गोयल व जवाहर लाल सिंगला ने बधाई दी।