सत्य ख़बर दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से आजाद मैदान ले जाया गया है. आज यानि मंगलवार की सुबह पुलिस ने सभी छात्रों को पहले समझाया कि इस जगह को खाली कर दें, क्योंकि प्रदर्शन से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जब छात्र नहीं माने तो सभी को गाड़ियों में बैठाकर आजाद मैदान शिफ्ट कर दिया गया. आपको बता दें, कि सोमवार शाम गेटवे ऑफ इंडिया पर ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर लहराए गए थे जिसके बाद वहां का माहौल और खराब होने हो गया, पुलिस ने इसे देखते हुए कार्रवाई की है.
गेटवे ऑफ इंडिया प्रदर्शन
जेएनयू में रविवार को नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों पर हमला कर दिया. इस घटना की निंदा करने के लिए सोमवार को संगठनों से जुड़े सैकड़ों छात्रों, एनजीओ और प्रमुख हस्तियों ने गेटवे ऑफ इंडिया पर विरोध प्रदर्शन किया. जेएनयू छात्रों और प्रोफेसरों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए छात्र भारतीय तिरंगा, बैनर और पोस्टर अपने साथ लिए हुए थे. इस दौरान उन्होंने नकाबपोश हमलावरों की हिंसा की कड़ी निंदा की.
इस बीच मुंबई में चल रहे प्रदर्शन में दिखे एक पोस्टर से सियासी बवाल मच गया. इस पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था ‘FREE KASHMIR’. इस पोस्टर की न सिर्फ बीजेपी, बल्कि कांग्रेस के नेताओं ने भी आलोचना की. इस पोस्टर में अंग्रेजी के बड़े-बड़े अक्षरों में ”फ्री कश्मीर ” लिखा था.
Aluminum metal scrap Aluminium recycling contributions Metal waste recovery operations