सत्यखबर, चंडीगढ़
कोरोना वायरस की फैली महामारी में प्रदेश के नागरिकों की मदद के लिए जननायक जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर्स के माध्यम से अब तक हजारों लोगों को सहायता मुहैया करवाई जा चुकी है। इसकी जानकारी आज जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं इस सहायता अभियान का नेतृत्व कर रहे दिग्विजय सिंह चौटाला ने दी। उन्होंने बताया कि इनसो व युवा जेजेपी की टीम, पार्टी नेताओं और प्रशासन की सहायता से प्रत्येक जिले में हेल्पलाइन नंबर्स के जरिए मदद मांगने वाले जरूरतमंदों को लगातार राहत पहुंचा रही है। इतना ही नहीं इस हेल्पलाइन नंबर्स के जरिए जेजेपी अन्य राज्यों में भी जरूरतमंदों की मदद कर रही है।
अन्य राज्य में भी की जरूरतमंदों की मदद, प्रशासन से मिल रहा है पूरा सहयोग – दिग्विजय चौटाला
दिग्विजय चौटाला ने बताया कि प्रदेशभर में रोजाना हेल्पलाइन नंबरों पर सैकड़ों कॉल जरूरतमंदों की आती है। जिसमें ज्यादातर भोजन, खाद्य सामग्री, मास्क, दवाई और सेनेटाइजर से संबंधित होती है। जिसे अधिकतर पार्टी की सहायता टीम द्वारा तुरंत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मदद से पहुंचाया जाता है। हालांकि इनमें से जो मदद प्रशासन की चाहिए होती है उसे प्रशासन से संपर्क करके जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जाती है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रशासन की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। इसके अलावा जेजेपी ने प्रशासन की मदद से लॉकडाउन में फंसे लोगों को भी उनके घर तक पहुंचाने का काम किया।
सहायता के लिए प्रदेशभर से रोजाना सैकड़ों कॉल आ रही – दिग्विजय चौटाला
दिग्विजय चौटाला ने ये भी बताया कि हरियाणा के सीमावर्ती राज्यों से भी जेजेपी की सहायता टीम से मदद मांगी जा रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी की अंबाला टीम के पास मदद के लिए पंजाब के डेराबस्सी क्षेत्र से कॉल आई। जहां पीजी में रहने वाली नर्सिंग छात्राओं ने खाद्य सामग्री के लिए मदद मांगी, जिसे तुरंत पंजाब प्रशासन से संपर्क करके सहायता मुहैया करवाई गई।
दरअसल, जेजेपी ने कोरोना महामारी व लॉकडाउन के मद्देनजर 2 अप्रैल से अपनी सहायता टीम का गठन करते हुए प्रदेशभर में सभी 22 जिलों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए थे। जिसके बाद निरंतर सहायत टीम द्वारा राहत कार्य करते हुए हजारों जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की गई। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जेजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनसेवा का अपना कर्तव्य निभा रहे है, जिसे आगे भी इसी तरह जारी रखा जाएगा।
Aluminium construction materials scrap recycling Aluminum recycling operations Scrap metal reclaiming and repurposing