असंध , रोहताश वर्मा ।
जेपीएस अकादमी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। अकादमी में दही हंडी का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा। इसके साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव व अर्जुन को दिए गए गीता उपदेश पर लघु नाटिका के माध्यम से बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण व उनके मित्र गरीब सुदामा की मित्रता पर नाटिका की प्रस्तुति देकर सभी को भावुक कर दिया। नन्हे मुन्हे बच्चे श्रीकृष्ण, राधा, गोपियों, ग्वालों की भूमिका में बड़े ही आकर्षक लग रहे थे। इसी के साथ-साथ कार्यक्रम में भगवान कृष्ण के जीवन से संबंधित कविताएं व जीवन से संबंधित घटनाओं की भी चर्चा की गई।अकादमी के चेयरमैन योगेंद्र राणा ने भी श्री कृष्ण के विचारों को अपने वास्तविक जीवन में धारण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे पर्व हमें ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी बताते हैं। इसके साथ-साथ अकादमी के प्रधानाचार्य मोहन सिंह ने भी बच्चों को पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गीता को अपने जीवन में संजोना चाहिए। इससे हमारा जीवन वास्तविक रूप से बदल जाएगी। कार्यक्रम में तान्या, सार्थक, हर्ष, मानवीय, साक्षी, तनु, उज्जवल, पलक, नेहा, वंश, साहिल, राघव ने भाग लिया।
Metal waste stream management Ferrous scrap carbon footprint Iron waste reclaiming plant
Ferrous waste recycling depot, Iron reclamation and recycling, Scrap metal reclaiming solutions
Scrap aluminum pricing Aluminum scrap treatment Metal scrap salvage