सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गांव पीपलथा स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला में जर्सी वितररण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल में कार्यरत जेबीटी अध्यापिका सुनीता देवी ने अपनी नेक कमाई से 129 गरीब छात्राओं को जर्सियां बांटी। सुनीता देवी ने कहा कि सरकारी स्कूल मे पढऩे वाली छात्राओं के पास पहनने के लिए जर्सियां नहीं थी। जिस कारण वे सर्दी में ठिठुर रही थी। इसलिए उसने सोचा कि क्यों ने गरीब छात्राओं को अपने वेतन से जर्सियां दे दी जायें।
उन्होंने कहा कि गरीब छात्राओं को जर्सी वितरण करने की प्रेरणा परिजनों से मिली, जिन्होंने उनको यह काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की भलाई के लिए उनका यह कारवां रूकने वाला नहीं है। वे आगे भी यह काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि गरीब विद्यार्थियों को जर्सी व जूते वितरण करने के लिए अन्य अध्यापकों को भी आगे आना चाहिए। इस अवसर पर मनीष शर्मा, रोहित यादव आदि स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
Metal scrap yard operations Ferrous material smelting Iron and steel reprocessing
Ferrous scrap valuation, Iron waste reusing services, Industrial scrap metal recycling
Copper scrap recycling infrastructure Copper scrap disposal regulations Metal commodity trading
Copper cable recycling site, Metal waste reclaiming solutions, Copper scrap acceptance criteria