थाना प्रभारी ने नियम तोडऩे वालों को फूल व चोकलेट देकर किया जागरूक
असंध :रोहताश वर्मा ।
जेसीआई असंध द्वारा रविवार को जेसी वीक के तहत सालवन चौंक पर यातायात नियम जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जेसीआई के प्रधान रवि शंकर भारद्वाज के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें असंध थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि व सतीश कुमार ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान जेसीआई असंध के सदस्यों ने दोनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह व हैड कांस्टेबल सतीश कुमार ने जेसीआई की सदस्यता भी ग्रहण की। इसके बाद थाना प्रभारी व जेसीआई असंध की टीम ने यातायात के नियम तोडने वाले वाहन चालकों के कागजों की चैकिंग की। जो भी वाहन चालक नियम तोड़ रहा था उन्हें थाना प्रभारी ने एक चाकलेट व फूल देकर यातायात के नियमों का पालने करने की हिदायत दी व उन्हें यातायात के नियम समझाए। इस दौरान सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन चालक नियम तोड़ते नजर आए जिन्हे थाना प्रभारी व जेसीआई असंध की टीम ने गंभीरता से लेते हुए सभी को हैल्मेट पहनकर चलने व दो पहिया वाहन पर दो सवारी से ज्यादा सवारी न बैठाने व गाड़ी के पूरे कागज साथ रखने की हिदायतें दी। साथ ही सभी को सभी नियम समझाये। इस दौरान वाहन चालकों ने जेसीआई असंध द्वारा चलाए गए इस अभियान की तारिफ भी की। इस दौरान थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह व सतीश कुमार ने कहा कि यह जीवन बहुत मुश्किल से मिलता है। हमारी छोटी सी लापरवाही के कारण हम अपना जीवन गंवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अब हर रोज यातायात को लेकर स्पेशल कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके तहत नियम तोडऩे वालों को बिल्कुल भी नही बख्शा जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय समय पर बहुत से सामाज हित के कार्य किए जाते हैं। यह संस्थायें समाज के लिए एक आईना होती हैं जिनसे जुडकर काम करने गर्व महसूस होता है। इस अवसर पर जेसी सियाराम शर्मा , जेसी संजीव कौशिक , जेसी रजत राणा , जेसी करण राणा , जेसी दिलबाग राणा , जेसी जसबीर राणा , जेसी कुलविंद्र गाबा , जेसी रामरूप शर्मा , जेसी मुकेश राणा , जेसी पंकज कौशिक व जेसी शेखर राणा आदि मौजूद रहे।
Scrap aluminium recycling services Aluminium recovery center Metal scrap reclamation yard