सत्यखबर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) – जेसीआई युवा जींद ने रानी तालाब पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर 3 हजार निशुल्क मास्क बांटें। इसकी शुरूआत डीएसपी कप्तान सिंह, सिटी थाना प्रभारी रोहतास ढुल, पुलिस पीआरओ पवन कपूर, एसए विनोद कुमार, आईबी कृष्ण कुमार, डा. विवेक, डा. संजय जांगड़ा ने लोगो को देकर की।
इस अवसर पर जेसीआई युवा प्रधान गौरव बंसल, उपप्रधान सुनील गर्ग, अंकुर बंसल, विकास कंसल, कोपिन गर्ग, जेसीआई महिला विंग प्रधान निकिता गौत्तम, डा. प्रीति सिंगला, मोनिका गर्ग, मान्यता गर्ग, मेघा चुघ भी मौजूद रहे।
डा. मोनिका ने राहगीरों को कोरोना वायरस से न घबराने के लिए प्ररित किया और लोगों को कहा कि बचाव ही सबसे बड़ा उपाय हैं। जेसीआई गौरव बंसल ने कहा जेसीआई सामाजिक कार्यों को लेकर विभिन्न गतिविधयों में बढ़चढ़ कर भाग लेती हैं।
Aluminium recovery facility Aluminium drilling scrap recycling Metal reclamation facility services
Metal waste smelting Ferrous material recycling quality assurance Iron reclaiming yard collection
Ferrous waste recycling center, Iron salvage services, Metal scrap sorting technology