Assandh
जेसीआई सप्ताह में किए जाऐंगे कई सामाजिक कार्य
असन्ध , रोहतास समाज सेवी संस्था जेसीआई असन्ध सिटी ने आज से एक सप्ताह तक जेसी वीक के तहत कई समाजिक कार्य करने का निर्णय लिया है। एक प्रैस वार्ता में जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारियों अनिल बंसल व सन्नी राणा ने बताया कि जेसीआई सदैव से ही समाज की बेहतरी के लिए कार्य करती […]
असन्ध , रोहतास
समाज सेवी संस्था जेसीआई असन्ध सिटी ने आज से एक सप्ताह तक जेसी वीक के
तहत कई समाजिक कार्य करने का निर्णय लिया है। एक प्रैस वार्ता में जानकारी
देते हुए संस्था के पदाधिकारियों अनिल बंसल व सन्नी राणा ने बताया कि जेसीआई
सदैव से ही समाज की बेहतरी के लिए कार्य करती है और उसी भावना को आगे बढ़ाते
हुए एक सप्ताह के दौरान पौधारोपण और पौधे गोद लेने का विशेष अभियान चलाया
जाएगा। इसी तरह से विशाल रक्तदान शिविर और असन्ध को जिला बनाने के लिए
हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जिसमें कम से कम दस हजार लोगों से अभियान के
समर्थन में हस्ताक्षर करवाए जाऐंगे जिसे प्रशासन के माध्यम से सरकार तक
पंहुचाया जाएगा। उन्होने बताया कि इसी अभियान के तहत ग्यारहवीं व बारहवीं
कक्षा में पढऩे वाले बच्चों के लिए करियर मार्गदर्शन शिविर लगाया जाएगा ताकि
उन्हे उच्चतर शिक्षा के लिए सही विकल्प चुनने में सहायता प्राप्त हो सके। साथ
ही व्यक्तित्व विकास,व्यापार वृद्धि व कला कौशल निखार सेमीनारों का भी आयोजन
किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनिल बंसल,महावीर गर्ग,सन्नी राणा,योगेश
कंसल,जतिन्द्र गाबा,प्रवीण बंसल,सुरेश कंसल सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी
उपस्थित थे।