सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – अंतरराष्ट्रीय जेसीआई से संबंधित जेसीआई सफीदों का वार्षिक शपथ ग्रहण समारोह आगामी 5 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। बुधवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी विनोद जैन ने बताया कि नगर के रिवर हट्स रिसोर्ट में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि प्रसिद्ध समाजसेवी राजवीर शर्मा होंगे और मुख्य वक्ता के तौर पर जींद से जेसी सुभाष श्योराण शिरकत करेंगे।
इसके अलावा नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाने के लिए जोन-10 के अध्यक्ष जेसी जितेंद्र चहल व जोन उपाध्यक्ष जेसी डा. प्रिंस जुनेजा विशेष रूप से पहुंचेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से जेसीआई पूर्व अध्यक्ष जेसी सतीश मंगला, जेसी संजीव शर्मा, जेसी विनोद बंसल जेसी नरेंद्र बराड़, जेसी घनश्याम भाटिया, जेसी रवि थनई, जेसी बंसीलाल ढींगरा, जेसी सुरेंद्र मोहन भारद्वाज, जेसी अरुण कंसल व जेसी अशोक माटा विशेष रूप से उपस्थित थे।
Scrap metal price negotiation Ferrous material products Iron waste recycling yard
Ferrous scrap recycling regulations, Iron scrap reclamation and recycling, Metal recovery and recycling solutions
Aluminium scrap buyback Aluminum recycling certifications Scrap metal market intelligence
Metal reclaiming and reutilization services Ferrous metal reclamation services Iron scrap recovery and utilization
Ferrous scraps management, Iron reclaiming depot, Metal recyclable waste solutions