निसिंग, सोहन पोरिया
कस्बे की जे. पी. एस. एकडेमी में 72 वां स्वतंत्रता दिवस प्रबंधक श्री योगेंद्र राणा, श्रीमती अंजू राणा की अध्यक्षता में धूम-धाम से मनाया गया। दिवस पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों एवं सामाजिक बुराईयों पर लघु नाटिका के मंचन से दर्शकों में देशप्रेम का जज्बा भरा। एकेडमी प्रबंधक जू राण्योगेंद्र राणा व प्रधानाचार्य बलराज सिंह ने अध्यापकों सहित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों के त्याग समर्पण व बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। अपने कर्तव्यों का निर्वाह ईमानदारी से और पूर्ण निष्ठा के साथ करना चाहिए। आजादी के वीरों को अपना प्रेरणास्रोत बनाकर जीवन में आगे बढऩा चाहिए। भारतीय संस्कृति और सभ्यता का सम्मान करना चाहिए। यदि विद्यार्थी अपने जीवन में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, सदाचार, बड़ों के प्रति सम्मान, देश के प्रति देशभक्ति की भावना व सच्चाई जैसे गुणों को अपने जीवन में अपनाता है तो वह अपने जीवन में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करता हैं।
Metal scrap repurposing services Manufacturing ferrous metal recycling Iron recovery yard
Ferrous metal recycling environmental impact, Iron scrap recycling facility, Metal recyclable waste processing
Aluminium scrap value assessment Scrap aluminium recovery technology Metal scrap reutilization
Scrap metal sustainability Ferrous scrap recovery Iron scrap remolding
Ferrous waste refabrication, Iron waste, Metal waste management