सत्यखबर, पलवल (मुकेश कुमार )
पलवल के गांव जोधपुर के निकट 27 वर्षीय युवक का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला। युवक के सिर व मुहं पर चोटों के निशान मिले है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पलवल भिजवा दिया गया है। मृत्तक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पलवल के गांव अहरवां निवासी 27 वर्षीय देवेंद्र जाट रेजीमेंट में मार्च 2013 में सेना में भर्ती हुआ था और नवम्बर 2017 में डेढ महीने की छुट्टी पर आया हुआ था और 1 अप्रैल को डयूटी पर जाने वाला था। मृत्तक के परिजनों ने बताया कि गत शाम देवेंद्र के पास फोन आया था जिसके बाद वह घर से निकल गया। मंगलवार सुबह परिजनों की सूचना मिली कि देवेंद्र का शव गांव जोधपुर के निकट खेतों में पड़ा हुआ है। मृत्तक देवेंद्र के सिर व मुहं पर चोटों के निशान है। पुलिस ने मृत्तकों के परिजनों के बयान पर गांव अहरवां के 4 युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Scrap metal processing Ferrous waste reclamation and recovery Iron recovery strategies
Ferrous material transportation vehicles, Iron recycling and reclaiming solutions, Metal scrap storage
Aluminium scrap emission control Scrap aluminium business strategies Metal waste logistics services