सत्यखबर असंध (ब्यूरो रिपोर्ट) – यह तल्ख तेवर राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईजी रणबीर शर्मा के है। रणबीर शर्मा का कहना है कि दुष्यंत चौटाला ने उनके साथ धोखा किया है उनकी पार्टी से हुए समझौते को उन लोगों के सामने विलय प्रस्तुत किया। दुष्यंत चौटाला अपने परिवार का ही नहीं हुआ ऐसे ही व दूसरे लोगों के साथ भी व्यवहार कर रहा है।
रणबीर शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ही नहीं बाबा राम रहीम पर भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होने कहा बाबा राम रहीम बलात्कारी है ऐसे आदमी को जेल से बाहर निकालने का मतलब समाज को एक बहुत बड़ा नुकसान करना है। सरकार के मंत्री जिस प्रकार से उसके वापसी की मांग कर रहे हैं ऐसे लोगों को डूब मरना चाहिए। ऐसे आदमी को बाहर लाकर वोट मिलने वाली नहीं है।
हरियाणा में भाजपा सरकार भले ही पारदर्शिता की बात करती हो लेकिन उसके पदाधिकारी हर जगह भ्रष्टाचार में लिप्त पा रहे हैं । चाहे बीबी बतरा की बात हो या फिर ओएसडी अमरिंदर सिंह की बात सभी पैसा बटोरने में जुटे पड़े हैं
चुनाव के नजदीक जिस प्रकार से रणबीर शर्मा दुष्यंत चौटाला को लपेटे में ले रहे हैं और अपने साथ धोखे जैसी बात कर रहे हैं ऐसे में दुष्यंत चौटाला को सामने आना होगा क्योंकि इस प्रकार के आरोप उनकी पार्टी के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
Recycling yard management Ferrous waste reclamation Iron retrieval
Ferrous metal recovery center, Iron scrap analysis, Industrial metal waste management
Sustainable aluminium scrap management Aluminium waste stream analysis Metal recuperation yard
Metal waste reclaiming solutions Ferrous material recycling facility management Iron waste reclaiming and recycling
Ferrous material cost analysis, Iron waste utilization, Metal waste reconditioning