सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस के बचाव के लिए यह जरूरी नहीं कि हम सारे शहर या गांव को सेनेटाइज करवाएं। इसके लिए यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी गली-मोहल्ले पर भी ध्यान दे, तो वो भी एक बड़ा काम होगा। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता जोरासिंह बडऩपुर की बात की जाए, तो वे लॉकडाउन के पालन के लिए अपने गांव में डेरा जमाए हुए हैं। बेशक, वे इतने साधन-संपन्न नहीं हैं फिर भी उन्होंने खेतों में दवाई छिड़कने की मशीन को सेनेटाइज का साधन बनाया और अपने मौहल्ले तथा गलियों में सेनेटटाइज किया। इस प्रकार जोरासिंह बडऩपुर उन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं, जो ये समझते हैं कि उनके पास पर्याप्त साधन नहीं हैं। काश! मेरे देश का हर नागरिक जोरासिंह जैसी सोच रखे, तो इस देश को आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता।
Scrap aluminium material inspection Aluminium scrap stakeholder engagement Metal recycling facility
Metal reclaim Ferrous material recycling growth projections Iron recycling depot
Ferrous material baling methods, Iron reprocessing and repurposing, Metal residue recycling