सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
ज्योतिवंदन फाउंडेशन के सदस्यों की एक बैैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश वत्स ने की। अध्यक्ष रमेश वत्स ने कहा कि संस्था घर बैठे बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। जिसमें बच्चे प्रतियोगिता में घर बैठे ही भाग ले सकता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे प्रतियोगिताओं मेें भाग लेंगे और प्रत्येक प्रतियोगिता के 10-10 बच्चों के गु्रप बनाकर उनमें से प्रथम व द्वितीय निकाले जायेंगे। उन्होंने बताया कि विजेता बच्चों को पुरस्कार बाद में स्कूल में दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि निंबध प्रतियोगिता में चौथी व पांचवी कक्षा के बच्चें 200 शब्दों मेें स्वच्छता विषय पर निबंध लिखेंगे, तो छठी से आठवीं कक्षा के बच्चे परिवार का स्वरूप व व्यवहार 250 शब्दों में, नौवीं व 10वीं कक्षा के बच्चे वायरस के लक्षण व रोकथाम के उपाय पर 300 शब्दों में लिखेंगे। उन्होंने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता में चौथी व 5वीं कक्षा के देशभक्ति के 4 श्लोक, छठी से 8वीं के वैशाखी व नवरात्रि के 6 श्लोक, नौवीं व 10वीं के सरकारी योजनाओं के 8 श्लोक पर भाग लेंगे। पेंटिग प्रतियोगिता में छठी से 8वीं के कोरोना वायरस का स्वरूप, 9वीं व 10वीं के आपका प्रिय नेता तथा 11वीं-12वीं के प्रकृति वस्तुओं व हरियाली पर भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ड्राइंग व सुंदर लेख की प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी प्रतियोगिता के अनुसार विषय बनाकर अपना नाम, पिता का नाम, व्हाटसअप मोबाइल नंबर व पता लेकर ईमेल व फेसबुक के माध्यम से भेज सकते हैं।
Export regulations for Copper scrap Copper powder recycling Scrap metal reclamation and reprocessing facility
Copper cable scrap export destinations, Metal waste audit, Copper scrap briquetting
Metal scrap storage Ferrous material waste transportation Iron salvage depot
Ferrous material pollution control, Iron scrap collecting, Scrap metal recycling depot
Aluminium scrap demand forecasting Aluminium scrap data management Metal reclamation facility services