सत्यखबर,पलवल ( मुकेश कुमार )
एक तरफ जहां सरकार प्रदेश में भाईचारे कायम बनाने और प्रदेश में विकास का दावा ठोक रही है। तो वही दुसरी ओर कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जंहा सरपंच एशोसिएशन गांव स्तर पर विकास न होने व ई-प्रणाली के विरोध में धरना दे रहे है तो वही दुसरी तरफ दलित समुदाय भी सरकार के खिलाफ जमकर रोष व्यक्त कर रहा है। इन दिनो सरकार को हर किसी के विरोध का सामना करना पड रहा है। दलित समुदाय जहां एससीएसटी एक्ट में हुए संसोधन का विरोध कर रहा है तो वही सरंपच भी सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहे है। सरपंच एशोसिएशन ने दुसरे भी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रखा और बीडीपीओ कार्यालय पर दुसरे भी दिन भी ताला जडे रखा। दो दिन से लगातार बीडीपीओ कार्यालय में पर ताला लगने से कामकाज भी ठप हो रखा है। वही अब इस धरना प्रदर्शन में राजनीतिक लोग भी शामिल होने लगे है। पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने झज्जर जिले के ब्लाको पर धरना प्रदर्शन कर रहे सरपंचो को समर्थन किया। सरंपचों का कहना है कि सरकार लगातार सरपंचो से भेदभाव कर रही है। पंचायतो के अधिकारी को खत्म करने में लगी है सरकार। सरपंचो का कहना है कि सरकार विकास के बडे-बडे दावे करती है, लेकिन गा्रम स्तर पर तीन साल से ज्यादा का समय हो जाने के बाद भी काम श्ुारू नही हुआ है, हैरानी की बात है कि पंचायतो के खातो में ग्रांट नही पुहंचा है। सरपंचो ने सरकार से मांग कि है कि सम्पुर्ण पंचायती राज एक्ट लागू किया जाए और ई-पंचायत प्रणाली को खत्म किया जाए, अन्यथा सरंपच एशोसिएशन जल्द ही बडा आंदोलन करने पर मजबुर होगी।
Metal waste awareness programs Ferrous scrap yard Iron reclaiming depot
Ferrous material recycling finance, Iron reclamation services, Scrap metal utilization
Aluminium recycling process innovation Aluminium alloy reuse Scrap metal repurposing center
Metal scrap recovery services Ferrous recovery and recycling Iron waste recovery
Ferrous material recycling planning, Iron reprocessing center, Scrap metal reclaiming plant