सत्यखबर, झज्जर, ब्युरो रिपोर्ट
जिला प्रशासन और खासकर स्वास्थ्य विभाग में उस समय हड़क़म्प मच गया, जब उन्हें किसी युवती के विदेश से झज्जर स्थित अपने घर आने की सूचना मिली. सूचना के बाद प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल व स्वास्थ्य विभाग का स्टॉफ मौके पर पहुंचा. लेकिन वहां से उसे बैरंग ही वापिस लौटना पड़ा. काफी देर तक मकान को खंगाले जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को मकान में कोई युवती नहीं मिली. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो लोग भी इस प्रकार की अफवाह फैला रहे है वह अपनी हरकतों से बाज आए,अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाहीं की जाएगी.
ये भी देखे
Scrap aluminium repurposing innovation Scrap aluminium technological advancements Metal scrap yard management
Scrap aluminium selling rates Aluminium scrap repurposed products Scrap metal marketing