नांगल चौधरी के गांव कालवा की घटना
सत्यखबर, नांगल चौधरी (रामपाल फौजी) – गांव कालवा में आज सुबह उस समय खलबली मच गई जब ग्रामीणों ने देखा इस स्कूल के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का शव पड़ा है यह बात गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों ने गांव के सरपंच को इसकी सूचना दी सरपंच ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर जांच अधिकारी शिवकुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों में किसी तरह का कोई आक्रोश ना पहले इसलिए शव को कब्जे में ले जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार शव के पोस्टमार्टम के बाद तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान चला रही है ताकि बेटियों के मान और सम्मान में कोई कमी ना हो। वहीं दूसरी तरफ लचीले कानून के चलते हुए कमजोर प्रवृत्ति के लोग अपनी सोच में बदलाव नहीं ला रहे हैं।
यह कोई पहला मामला नहीं है आए दिन मीडिया में खबरें आ रही हैं ज्यादातर जो भी नवजात का भूर्ण मिलता है उसमें बेटियों की तादाद ज्यादा होती है कुछ दिन पहले भी नांगल चौधरी के दोस्तपुर गांव में एक जिंदा नवजात मिली थी जिसकी पुलिस द्वारा महीने भर जांच करने के बाद भी कोई पुष्टि नहीं हो पाई आखिरकार उसे रेवाड़ी बाल ग्रह में भेजना पड़ा था। उसका आरोपी कौन है और आखिरकार उस नवजात बच्ची को रेवाड़ी के बाल गृह में जाने को मजबूर होना पड़ा।
Metal reclamation and recovery yard Ferrous material recycling public relations Iron scrap retrieval yard
Ferrous metal reselling, Iron alloy recycling, Scrap metal reutilization and recycling
Scrap aluminum processing Aluminium recycling industry compliance Metal residue