सत्यखबर दादरी (ब्यूरो रिपोर्ट) – कड़ी मेहनत से खेल के मैदान में पसीना बहाकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का भाजपा सरकार लगातार अपमान कर रही है, आज खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का समय इस सरकार के पास नहीं है। यह बात जननायक जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान बलाली ने सोमवार को दादरी स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कि खिलाड़ियों को अवार्ड राशि देने की घोषणाएं केवल दिखावा है जबकि असिलयत में सामूहिक रूप से समारोह में सम्मान और अवार्ड राशि पाने का इंतजार करने वाले प्रदेश के खेल सितारों का सरकार ने एक बार फिर से मनोबल तोड़ने का काम किया है। महावीर फोगाट ने कहा कि 24 जून को पंचकूला में होने वाला खिलाड़ी सम्मान समारोह स्थगित कर भाजपा ने खेल विरोधी होने का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस जनविरोधी कदम से प्रदेश में खेल जगत से जुड़े हर व्यक्ति के मन में बड़ा रोष है। साथ ही फोगाट ने कहा कि जनविरोधी नीतियां अपनाने वाली भाजपा को इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर भुगतना पड़ेगा और जननायक जनता पार्टी खिलाड़ियों के साथ हो रहे भेदभाव पर चुप नहीं बैठेगी।
महावीर फोगाट ने कहा कि खिलाड़ियों को अवार्ड राशि देने की झूठी बातें सरकार कर रही है, पिछले साढ़े चार सालों से किसी भी खिलाड़ी को राशि नहीं दी गई जबकि मेडल लाओ, नौकरी पाओ का झूठा नारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल जगत से जुड़े लोग कई बार खेल मंत्री अनिल विज से भी मिल चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की खेल नीति सवालों के घेरे में है और खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
जजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कुश्ती पहलवान बबीता व अन्य को दादरी में आयोजित एक समारोह में मुर्राह नस्ल की भैंस सम्मान स्वरूप देने की घोषणा की थी जो केवल कागजों में ही सिमट कर रह गई है। उन्होंने कहा कि मंचों पर झूठी घोषणाएं कर वाहवाही लूटना भाजपा नेताओं की फितरत बन चुकी है, अब प्रदेश की जनता इनके दोहरे चरित्र और चेहरे को पहचान चुकी है और अब इनके लोक लुभावने वायदों में नहीं आएगी।
वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी समय में प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनना निश्चित है और खिलाड़ियों को स्कूली स्तर से ही एक अच्छी खेल नीति के तहत सम्मान और प्रोत्साहन राशि देने का काम किया जाएगा। छत्तीस बिरादरी पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला को प्रदेश का मुखिया बनाना चाहती है।
इस अवसर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, जेजेपी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष संजीव मंदौला, रामनिवास मिर्च, कुलदीप सांगवान चरखी, ईश्वर फतेहगढ़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Scrap aluminum recycling center Scrap aluminium reprocessing technology Scrap metal transportation
Metal recovery and reclamation solutions Ferrous material recovery center Iron scrap reclaiming facility
Ferrous material technological advancement, Iron scrap reusing, Scrap metal export procedures