निसिंग,सोहन
कस्बे के ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल में हरवर्ष की भांति परंपरागत ढग़ से गणेश मूर्ति स्थापित कर तीन दिनों तक विधि पूर्वक वैदिकमंत्रोच्चारण से अर्चना की गई। जिसमें स्कूलीे विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने प्रतिदिन गणेश जीे की पूजा उपासना कर विद्या सद्बुद्धि एवं सुख शांति की कामना की। कार्यक्रम के अंतिम दिन गणपति विसर्जन पर स्कूल प्रबंधक विक्रम चौधरी ने देशवासियों को नदियों की स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रांगण में रखे फूलों से सजे टब में धूमधाम से विसर्जन किया। इससे पूर्व गणपति जी को गोद में उठाकर नाचते गाते पुष्पवर्षा के साथ विद्यालय परिक्रमा करते हुए प्रांगण ले जाया गया। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण से उनका टब में विसर्जन कर अगले वर्ष सुख शांति का आशीर्वादे देने हेतु जल्द आगमन की कामना की। इस दौरान स्कूल में दिनभर गणपति बप्पा मोरया के जयकारें गूंजे। छात्राओं व शिक्षिकाओं ने भजन संकीर्तन कर गणपति का गुणगान किया। विद्यालय में आयोजित भंडारें में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य का लाभ लिया। स्कूल प्रिंसिपल सोनिया चौधरी ने बताया कि हम गंगादि प्रािद्ध नदियों को पवित्र मानते है। गंगा व यमुना मईया भी पुकारते है। उनमें भारी श्रद्धा भी रखते है। बावजूद भी उन्हें खुद अपवित्र करते है। मूर्ति विसर्जन टब में करके भी परंपरागत तरीके से पर्व उत्सव मनाया जा सकता है। जिससे ेहमारी नदियों की पवित्रता भी बनी रहेगी। उन्होंने सभी देशवासियों को नदियों की पवित्रता बरकरार रखने के लिए कच्ची मिट्टी से निर्मित गणपति की प्रतिमा की पूजा उपासना कर टब में विसर्जन करने का संदेश दिया। ताकि प्रकृति को सहेजा जा सके।
Sustainable scrap metal practices Ferrous waste logistics Iron and steel reuse
Ferrous metal scrapping, Iron reclaiming services, Demolition metal recycling
Aluminium wire recycling Aluminium recycling chain of custody Metal recycling education