Haryana
टीजीटी शिक्षकों के लिए पीजीटी पदों पर खुली पदोन्नति की राह

सत्यखबर, पानीपत
पीजीटी पदों पर पदोन्नति का इंतजार कर रहे टीजीटी शिक्षकों के लिए खबर अच्छी है। निदेशालय ने उनके पीजीटी पदों पर पदोन्नति को लेकर केस मांगे हैं। निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। हालांकि निदेशालय की तरफ से इससे पहले भी पीजीटी पदों पर पदोन्नति को लेकर केस मांगे जा चुके हैं, लेकिन पीजीटी पदों पर पदोन्नति आज तक नहीं हुई है।
निदेशालय ने लिखा पत्र
निदेशालय ने कई माह पहले मांगे टीजीटी अंग्रेजी से पीजीटी अंग्रेजी, टीजीटी एसएस से पीजीटी राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास तथा अंग्रेजी के पदों पर पदोन्नति मामले विशेष वाहक के माध्यम से संबंधित जिला अधिकारियों को वापस भेज दिए थे। अब निदेशालय ने निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला से प्राप्त मास्टर वर्ग (टीजीटी) की एक जुलाई 2020 की वरिष्ठता सूची भेजकर निर्देश दिए हैं कि मास्टर वर्ग (टीजीटी) की एक जुलाई 2020 की वरिष्ठता सूची अनुसार अपने अपने जिलों से संबंधित टीजीटी अंग्रेजी से पीजीटी अंग्रेजी, टीजीटी एसएस से पीजीटी राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास तथा अंग्रेजी के पदों पर पदोन्नति मामले पूर्ण करके हरियाणा राज्य शिक्षा स्कूल कैडर (ग्रुप ख) सेवा नियम, 2012 अनुसार नवीनतम जांच, शिकायत, कोर्ट केस आदि लंबित न होने बारे प्रमाण पत्र व पूर्ण वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (निजी मिसल) व वर्ष 2020-21 की स्पेशल वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट अपनी स्पष्ट टिप्पणी, सिफारिश सहित 15 दिन के अंदर-अंदर विशेष वाहन के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कर्मचारी जो पीजीटी पद पर पदोन्नति का इच्छुक नहीं है, उससे शपथ पत्र लेकर तथा आयोग्य उम्मीदवार जो पीजीटी पद के लिए योग्यता पूर्ण नहीं करते, उसके बारे टिप्पणी कारण सहित स्पष्ट करते हुए रिपोर्ट भी सलंग्न प्राफोर्मा से भरकर निदेशालय भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।
Pingback: सीबीएसई ने बदली बोर्ड परीक्षा की तारीख, 13 से 15 मई के बीच नहीं होगी परीक्षा – Satya khabar india | Hindi News | न्यूज़ इ