सत्य खबर, चण्डीगढ़। स्कूल अध्यापक संघ हरियाणा सम्बंधित कर्मचारी महासंघ हरियाणा की जिला अम्बाला कमेटी के प्रधान जसविन्द्र सिंह तंदवाल ने कहा कि मिड डे मील के बारे अपना पक्ष रखने वाले जिला यमुनानगर के प्रतापगढ़ में कार्यरत टीजीटी शिक्षक अजय वालिया को बर्खास्त करना सरकार अन्याय है। उन्होंने कहा कि देश भर में कोरोना वायरस फैल रहा है जिसके चलते कईं प्रदेशों में कफर्यू लगाया गया है व कईं प्रदेशों में लॉक डाउन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को एक मीटर की दूरी रखने व घरों से बाहर नहीं निकलने बारे भी हिदायतें दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को घर-घर जाकर मिड डे मील बांटने बारे आदेश देना सरासर गल्त है। उन्होंने कहा कि टीजीटी शिक्षक अजय वालिया द्वारा मौजूदा हालात में घरों से बाहर निकलने पर कोरोना वायरस के फैलने को लेकर अपने विचार दिए गए थे जिस पर शिक्षक को बर्खास्त करना अधिकारियों की तानाशाही है। जिला प्रधान ने कहा कि जिला अम्बाला के सभी शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा इस मामले में किए जाने वाले आन्दोलन में पूर्ण भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने संयुक्त संघर्ष समिति को समर्थन देते हुए कहा कि विभाग को तुरंत शिक्षक को बर्खास्त करने के आदेश वापिस लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विभाग अपने आदेश वापिस नहीं लेता तो आन्दोलन किया जायेगा।
Aluminium scrap disposal Aluminium scrap treatment Scrap metal material testing