सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर रास्ता रोककर, कार को नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
सदर थाना से मिली जानकारी के अनुसार जिला हिसार के गांव कन्होह निवासी जसबीर ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह अपने बच्चों का पेपर दिलवाने कार में यमुनानगर गया हुआ था और जब वह वापिसी में अपने गांव की ओर आ रहा था तो 23-24 की रात को उसने टोल प्लाजा से कार न गुजारकर एक गांव से अपनी कार ले जाने लगा, तो गांव बदोवाला के पास अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी कार पर हमला कर दिया था और उसकी कार का शीशा तोड़ दिया। जिससे उसकी गाड़ी को नुकसान हुआ। इतना ही नहीं उन्होंने उसके पैसे भी छीन लिये। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद यह मामला सामने आया कि कार चालक जसबीर ने टोल प्लाजा से कार नहीं गुजारी थी और टोल टैक्स न देने पर टोल प्लाजा के आदमियों ने कार पर हमला कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी।
Scrap aluminum utilization Aluminium building components scrap recycling Sustainable metal recycling