सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – गांव चौधरीवास स्थित टोल प्लाजा पर गांव बड़वा के लोगों ने टोल टैक्स छूट की मांग को लेकर इनेलो विधायक ओमप्रकाश बड़वा के नेतृत्व में धरना दिया। ग्रामीणों का समर्थन अखिल भारतीय किसान सभा ने भी किया।
ग्रामीणों का कहना है कि अन्य टोल प्लाजा पर कई-कई गांवों के टोल माफ है। उन्होंने कहा कि उनका यह धरना मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। इसी बीच हिसार से आए तहसीलदार ने विधायक व ग्रामीणों से बातचीत की और 26 जुलाई को आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कोई रास्ता निकालने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना बैठक तक स्थगित कर दिया। गौरतलब है कि बड़वा व आसपास की ढाणियों के लोगों के चौधरीवास में भी खेत है और गांव की सीमा से मात्र 500 मीटर दूरी पर लगे टोल को पार करने के लिए उन्हें टोल पर चार्ज देकर गुजरना पड़ता है।
इसे लेकर ग्रामीणों ने पिछलें दिनों यहां एक मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा था लेकिन तय समय तक जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो गांव व ढाणियों के लोग हलका विधायक ओमप्रकाश बड़वा के नेतृत्व में टोल पर जमा हुए और यहां धरना लगा कर बैठ गए। ग्रामीणों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों के इस धरने के बाद टोल पर भारी संख्या में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात कर दिया
Recycling aluminium alloys Aluminium processing plant Scrap metal waste management