सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – नागरिक हस्पताल में ब्लड स्टोरेज पिछले लगभग 10 से 15 दिन से रक्त ना होने की कमी से जूझ रहा है। बता दें कि टोहाना के नागरिक हस्पताल में जरूरतमंद को निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से वर्ष 2012 में ब्लड स्टोरेज यूनिट को लगाया गया था। इसका उद्देश्य साफ और स्पष्ट था कि यहां पर भर्ती मरीज को निशुल्क व समय पर रक्त उपलब्ध करवाना। अभी पिछले समय से रक्त यहां पर उपलब्ध ना होने होने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस वक्त रक्त ना होने की समस्या को यहां का स्टाफ व अधिकारी भी महसूस करते हैं। उ
नका कहना है कि इस ब्लड स्टोरेज कैंप में ब्लड फतेहबाद की रेडक्रॉस यूनिट के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। वह तब उपलब्ध करवाया जाता है जब टोहाना में कोई ब्लड कैंप लगे उसके बाद उसकी प्रतिशत यूनिट टोहाना के नागरिक हस्पताल को दे दी जाती है। क्योंकि पिछले समय से रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा क्षेत्र में कोई रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं हुआ है। इस वजह से रक्त की कमी लगातार बनी हुई है।
Metal repurposing centers Ferrous material CSR strategies Iron scrap processing facility
Ferrous material recycling workshops, Iron scrap reclamation operations, Scrap metal reprocessing yard
Aluminium scrap pre-treatment Scrap aluminium treatment Metal waste disposal
cheap generic lasuna – buy generic diarex himcolin over the counter